Tuesday, November 25, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

रोहतक में हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने रोहतक में सोमवार को सरकार के खिलाफ कर्मचारियों की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया और महाप्रबंधक को परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसकी अध्यक्षता जोगेन्द्र ढुल, सुरेश नहरा , सुमेश कुण्डु , सन्दीप सिंघवा ,मन्जित कारोर , नरेश सिवाच , मनोज धनखड़ ने की तथा संचालन- सुरेश नेहरा व जोगेन्द्र ढुल ने किया।

कर्मचारियों ने  कहा,  सरकार समय रहते बातचीत माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं को हल करे। अगर सरकार ने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नही किया तो प्रदेश भर के सभी डिपो के रोडवेज कर्मचारी 18 जनवरी 2026 को अम्बाला छावनी में परिवहन मंत्री विज के आवास पर न्याय मार्च निकालेंगे।

कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए-ओम ढाबोधा , जोगेन्द्र ढुल सुरेश नहरा नेताओं ने कहा, प्रदेश सरकार रोड़वेज विभाग की ओर ध्यान नहीं दे रही हैं। आम गरीब आदमी,व्यापारी,छात्र,छात्राओं की पसंद सस्ती एवं सुरक्षित परिवहन सेवा दिन प्रति दिन पूंजीपतियों के हाथों में सौंपी जा रही हैं। एक ओर जहां परिवहन मंत्री हर गांव में सरकारी बस भेजने की बात करते हैं और दूसरी ओर योजना की इलेक्ट्रॉनिक बसों व किलोमीटर स्कीम की बसों को रोडवेज विभाग में शामिल किया जा रहा। इन स्कीमों की बसों के परिणाम को देखे तो प्रमाण की आवश्यकता नहीं की ये बसें रोडवेज विभाग को बड़े घाटे की ओर ले जा रही हैं ओर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही हैं। जबकि सरकारी बसों को चलाने के लिए चालकों व परिचालकों की बहुत कमी हैं। इसी प्रकार बसों की मरम्मत के लिए वर्कशॉपो में कर्मचारी ना के बराबर रह गए हैं।  रोडवेज विभाग में हजारों पद खाली पड़े हैं।

नेताओ ने कहा, सरकार परिवहन कर्मचारियों की मांगों को जायज मानकर यूनियन नेताओ से समझौता तो लगातार कर रही हैं परन्तु उन जायज मांगो को लागू नहीं कर रही हैं। सरकार की इस कार्यशैली से कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं।

ये हैं प्रमुख मांगें

कर्मचारियों की मुख्य मांगों में चालकों परिचालक, लिपिक, स्टोर किपर,कैशियर के पद की वेतन विसंगति दूर करके पे स्केल बढ़ाया जाए। देय अर्जित अवकाश कटौती पत्र को वापस लेकर पूर्व की तरह देय अर्जित अवकाश दिए जाएं।परिचालक,चालकों व कर्मशाला के कर्मचारियों के खाली पदों पर भर्ती की जाए, 2002 के चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का किया जाए एवम पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए। चालकों की अड्डा इंचार्ज का नया पद सृजित करके प्रमोशन की जाए।

RELATED NEWS

Most Popular