कुरुक्षेत्र। प्रथम अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय रोड समाज का महासम्मेलन 16 फरवरी को डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम करनाल में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को उमरी रोड स्थित रोड समाज के नेता जय भगवान के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में रोड समाज के गणमान्य लोग इकट्ठा हुए और महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए ड्यूटीयां लगाई गई।
यह जानकारी देते हुए जय भगवान ने बताया कि इस महासम्मेलन में रोड बिरादरी के प्रमुख गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के प्रति बिरादरी के लोगों काफी उत्साह है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए बिरादरी के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में निमंत्रण दिया जाए।
बैठक में रोड महासभा के पूर्व महासचिव रोशन लाल मैहला, गुरमेश दहिया गुढ़ा, मुल्तान सिंह अहर, रणवीर सिंह नंबरदार कौल, रविंद्र सिंह बाकीपुर, जोगेंद्र चौहान, रणधीर सिंह, ईश्वर सिंह, अमन मथाना, नफे सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।