Tuesday, December 10, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGIMS Rohtak में नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंस सेल हरियाणा चैप्टर की...

PGIMS Rohtak में नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंस सेल हरियाणा चैप्टर की स्थापना

Rohtak News : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक (PGIMS) परिसर में बुधवार को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंस सेल हरियाणा चैप्टर की स्थापना गई। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित कुलपति डाॅ. अनीता सक्सेना व ऑनलाइन माध्यम से जुड़े अध्यक्ष डाॅ. शिव कुमार सरीन, आगामी अध्यक्ष डाॅ. दिगंबर बेहरा और प्रेसिडेंट इलेक्ट ले. जनरल डाॅ. वेलू नायर ने रिबन काटकर एनएएमएस सैल का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष एनएएमएस, आईएलबीएस के निदेशक और प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और हेपेटोलॉजिस्ट, डाॅ. एस.के. सरीन ने कहा कि वें पिछले तीन साले से एसोसिएशन के साथ कार्य कर रहे हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि एनएएमएस हरियाणा भी बहुत अच्छा कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि इसमें एमएस, पीएचडी भी जुड सकता है। उन्होंने कहा कि यूजी भी इसमें हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को रिसर्च के माध्यम से निखार सकता है। डाॅ. सरीन ने कहा कि जनवरी में एआई का नया कोर्स शुरू हो रहा है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीजी व यूजी छात्रों को यहां राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए।

2600 से अधिक सदस्य हैं

आगामी अध्यक्ष और जाने माने पल्मोनोलॉजिस्ट डाॅ. दिगंबर बेहरा ने कहा कि एनएमएस बहुत अच्छी एकेडमी है, क्योंकि इसमें क्लीनिकल, बाॅयो क्लीनिकल और बेसिक साइंस सब इसका हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि इसके 2600 से अधिक सदस्य हैं। डाॅ. बेहरा ने बताया कि एकेडमी द्वारा सीएमई, लीडरशिप प्रोग्राम, बायोस्टैटिक्स, हेल्पलाइन, ओरियंटेशन कोर्स आदि चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही बहुत जल्द उनका दीक्षांत समारोह भी है। डाॅ. दिगंबर बेहरा ने कहा कि डाॅ. अनीता सक्सेना इसकी काउंसिल सदस्य हैं और वें उम्मीद करते हैं कि यह सेल उनके मार्गदर्शन में बहुत अच्छा कार्य करेगी।

एनएएम की वेबसाइट पर सब जानकारी उपलब्ध

प्रेसिडेंट इलेक्ट ले. जरनल डाॅ. वेलू नायर ने कुलपति डाॅ. अनीता सक्सेना की टीम को बधाई देते हुए कहा कि एनएएम की वेबसाइट पर सब जानकारी उपलब्ध है और 24 घंटे हेल्पलाइन भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आज के समय में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और आईआईटी का काफी सहयोग मिल रहा है जिससे चिकित्सा जगत में नित नई मशीनें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। डाॅ. नायर ने कहा कि हमें एक ईवेंट का कैलेंडर बनाना चाहिए और टाईमलाइन रखते हुए उस पर कार्य करना चाहिए।

कुलपति डाॅ. अनीता सक्सेना ने विश्वविद्यालय में इस नई शुरुआत के डीन एकेडमिक अफेयर्स डाॅ. ध्रुव चौधरी और डाॅ. माला कम्बोज की टीम को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का पूरा प्रयास रहेगा कि इसको नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाए। उन्होंने इस एकेडमी के अधिक फेलो और सदस्य बनाने के लिए भर्ती अभियान के रूप में स्वास्थ्य विश्वविद्यालय और एनएएमएस के सहयोगात्मक कार्य को बढ़ावा देने और छात्रों को सॉफ्ट कौशल के प्रशिक्षण और भारत के विभिन्न अन्य कॉलेजों के साथ्ज्ञ उनके विनिमय कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।

अधिक से अधिक समाज हित में रिसर्च करे : डाॅ. ध्रुव चौधरी

डाॅ. ध्रुव चौधरी ने कहा कि इस अवसर का फायदा उठाते हुए हमें अधिक से अधिक सीएमई आयोजित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यूजी व पीजी यहां से बजट लेकर अधिक से अधिक समाज हित में रिसर्च करें। डाॅ. कम्बोज ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह एसोसिएशन पीजी और यूजी के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल, निदेशक डॉ. एसएस लोहचब, अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज, छांयसा डॉ. बीएम वशिष्ठ, डीन डॉ. केएस लालर, प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल,एनएएमएस के सदस्यों डॉ. मनु राठी, डॉ. उर्मिल चावला, डॉ. तराना गुप्ता, डॉ. राकेश धनखड़, डॉ. किरण दहिया, डॉ.आरती सिंह, डॉ. मोनिका वर्मा और डॉ. अभिषेक सोनी सहित कई मेडिकल कालेजों के निदेशक ऑनलाइन उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular