Monday, September 15, 2025
Homeवायरल खबरहरियाणा : रेवाड़ी सैनिक स्कूल में विधार्थियों को डंडों से पीटा ,...

हरियाणा : रेवाड़ी सैनिक स्कूल में विधार्थियों को डंडों से पीटा , वीडियो वायरल

हरियाणा के रेवाड़ी में गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया है। जिसको लेकर वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक स्टूडेंट अन्य विद्यार्थियों को डंडों से पीटता नजर आ रहा है। इस दौरान बच्चे दर्द से कहराते हुए भी नजर आए। फ़िलहाल ये नहीं पता चल पाया है कि वायरल वीडियो कब की है।

वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल की तरफ से यह कहा गया कि इस घटना के बारे में जांच की जा रही है। छात्र दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले यह वीडियो अभिभावकों के पास पहुंचा। जिसके बाद गुस्साए अभिभावकों ने इसे मीडिया तक पहुंचाया। इसके बाद यह मामला सैनिक स्कूल प्रशासन तक भी पहुंचा, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, मीडिया के पास यह मामला आने के बाद स्कूल के प्रवक्ता की ओर से बयान दिया गया कि जांच की जा रही है और इस मामले में उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

RELATED NEWS

Most Popular