रोहतक : जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 100 से अधिक युवाओं ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया और 61 युवाओं से रक्त की यूनिट ली गई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच ने किया।
अभिनव सिवाच ने कहा कि युवाओं द्वारा थैलेसीमिया से प्रभावित मरीज और जरूरतमंद लोगों के लिए जो रक्तदान किया जा रहा है, यह मानव कल्याण के लिए बहुत बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है सबसे पहले सामाजिक सेवा में उतरना। उसके लिए रक्तदान पहली सीढ़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि रक्तदान शिविर में 100 से अधिक युवा उन थैलेसीमिया से प्रभावित मरीजों के लिए अपना रक्तदान कर रहे हैं, जिन्हें हर माह रक्त की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की भी सराहना की और कहा कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं जिसमें रक्तदान शिविर लगाना प्रमुख है।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी रेडक्रॉस समिति फर्स्ट ऐड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग और सीपीआर की ट्रेनिंग देने के साथ-साथ रक्तदान शिविर लगाए जाने की सराहना की, जिसकी शुरुआत में उपमंडल महम से 21 नवम्बर से की जा रही है। इस अवसर पर रोहतक के तहसीलदार राजेश कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस समिति के कार्य जनहित में होते हैं और रक्तदान शिविर लगाने में और सामाजिक संगठनों के माध्यम से हर साल हजारों यूनिट रक्त एकत्रित करने में रेडक्रॉस सोसाइटी की अहम भूमिका होती है।
शिविर के दौरान रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर ने जिला रेडक्रॉस की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर डीटीओ रविदत्त, टीआई प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति, तान्या रेड समिति की लाइफ मेंबर, पीजीआई से डॉ. लतेश, पीजीआई ब्लड बैंक से डॉ काजल, आशीष, तान्या सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।