Saturday, October 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकनिदांना निवासी महिला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, आरोपियों ने लाश...

निदांना निवासी महिला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, आरोपियों ने लाश को गंगा में फेंका

रोहतक पुलिस ने गांव निदांना निवासी महिला की हत्या की वारदात को हल करते हुये वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी रवि को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। आरोपी साहिल व कुलदीप को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी थाना महम निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि निवासी निंदाना निवासी अशोक ने 4 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर धारा 127(6) बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 410/2024 अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अशोक की शादी करीब 15 साल पहले रेनू से हुई थी। 2 अक्टूबर को रेनू गुरुग्राम मे प्राइवेट जॉब करने के लिये घर से निकली थी। जो वापस नहीं आई।

मामले की जांच स.उप.नि. विनोद व मनीष द्वारा अमल मे लाई गई। जांच के दौरान शक होने पर रवि व साहिल को शामिल जांच किया गया। गहनता से पूछताछ करने पर रवि व साहिल ने हत्या करने की वारदात कबूल की। मामले में हत्या की धाराएं जोड़ी गई।

12 अक्टूबर को आरोपी रवि पुत्र श्रीभगवान व साहिल पुत्र मनोज को गिरफ़्तार किया गया। आरोपियों को पेश अदालत कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। 17 अक्टूबर को आरोपी कुलदीप उर्फ भोगल पुत्र दिलबाग निवासीगण गांव निंदाना को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी रवि को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। आरोपी साहिल को दोबारा से एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया।

जांच में सामने आया है कि आरोपी रवि व रेनू की करीब चार साल से आपस मे दोस्ती थी। रेनू आरोपी रवि को बार- बार उससे शादी करने के लिये बोलती थी। इसी बात से परेशान होकर आरोपी रवि ने करीब 15/20 दिन पहले अपने साथी साहिल व कुलदीप को बताया। तीनों ने मिलकर रेनू को हरिद्वार ले जाने के बहाने मारने की योजना बनाई। 2 अक्टूबर को रवि ने रेनू से फोन कर चार-पांच दिन हरिद्वार घूमने का प्लान बनाया। रवि अपने दोस्तों व रेनू के साथ निदाना से गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार के लिए निकले। साहिल ने मुजफ़्फ़रनगर से 30/35 किलोमीटर रुडकी रोड की तरफ सुनसान रास्ता देखकर गाड़ी को रोक लिया है और बैठकर शराब का सेवन किया। उसके बाद कुलदीप ने रेनू के हाथ पैर पकड़े और साहिल व रवि ने रेनू के गले में पड़ी चुनी का फंदा बनाकर खींचा व चाकू से रेनू की गर्दन काटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने रेनू की लाश को गंगा में फेंक दिया। रेनू की लाश को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular