Sunday, January 25, 2026
Homeशिक्षाजवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 9वीं और 11वीं की रिक्त सीटों पर...

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 9वीं और 11वीं की रिक्त सीटों पर 30 अक्टूबर तक करें आवेदन

कैथल जिला के गांव तितरम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में रिक्त सीटों हेतू आगामी 30 अक्तूबर 2024 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 8 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

 विद्यालय की प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए सभी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालयों के सत्र 2024-25 में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच हुआ है।

इसी तरह विद्यालय की कक्षा 11वीं प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालयों के सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत हो तथा उनका जन्म 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के मध्य हुआ हो। उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकते हैं।

RELATED NEWS

Most Popular