Saturday, April 19, 2025
Homeहरियाणावरिष्ठ नागरिकों, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों, सर्वश्रेष्ठ एनजीओ से राज्य स्तरीय पुरस्कार के...

वरिष्ठ नागरिकों, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों, सर्वश्रेष्ठ एनजीओ से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित 

Haryana News : पलवल के उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि राज्य सरकार हर साल वरिष्ठ नागरिक कल्याण दिवस के अवसर पर हरियाणा के वरिष्ठ नागरिकों/सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों/सर्वश्रेष्ठ एनजीओ आदि के मनोबल को बढ़ाने के लिए अलग-अलग श्रेणी में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान करती है। इन पुरस्कारों के लिए इच्छुक वरिष्ठ व्यक्ति या संस्था अपनी उपलब्धियों के विवरण या प्रमाण पत्र के साथ-साथ संपूर्ण आंकड़ों सहित विभाग के पोर्टल  award.socialjusticehry.gov.in पर 25 नवंबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

यह रहेंगे अवॉर्ड

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपिका सारासर ने जानकारी देते हुए बताया कि शतवर्षीय अवॉर्ड, श्रेष्ठ माता अवॉर्ड, शौर्य और बहादुरी अवॉर्ड, आजीवन उपलब्धि अवॉर्ड, वरिष्ठ पेंटर अवॉर्ड, वरिष्ठ मूर्तिकला अवॉर्ड, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार/गायक अवॉर्ड, वरिष्ठ अभ्यासरत नृत्य अवॉर्ड, वरिष्ठ अभ्यासरत खिलाड़ी अवॉर्ड के अंतर्गत प्रथम पुरुस्कार 50 हजार रुपए, द्वितीय पुरुस्कार 30 हजार रुपए और तृतीय पुरुस्कार 20 हजार रुपए का होगा। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ पंचायत अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन अवॉर्ड (एनजीओ), सर्वश्रेष्ठ ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ डे केयर सेंटर (दैनिक देखभाल केंद्र) अवॉर्ड के तहत प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, द्वितीय पुरुस्कार 75 हजार रुपए और तृतीय पुरुस्कार 50 हजार रुपए का होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular