Monday, September 15, 2025
Homeरोजगारग्रुप-ए और बी पदों की परीक्षाओं के पंजीकरण के लिए होगा आधार...

ग्रुप-ए और बी पदों की परीक्षाओं के पंजीकरण के लिए होगा आधार प्रमाणीकरण, अधिसूचना जारी

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप-ए और बी पदों की विभिन्न परीक्षाओं में उम्मीद्वारों के पंजीकरण के समय आधार प्रमाणीकरण सेवा का उपयोग हां/ना या/और ई-केवाईसी प्रमाणीकरण सुविधा के माध्यम से स्वैच्छिक आधार पर किया जाएगा।

यह अधिसूचना सुशासन के लिए आधार अधिप्रमाणन (समाज कल्याणनवाचारज्ञान) नियमावली, 2020 के नियम आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडीलाभों और सेवाओं की लक्षित प्रदायगी) अधिनियम, 2016 (2016 का केन्द्रीय अधिनियम 18) की धारा की उपधारा (4) के खंड (ख) के उपखंड (ii) के साथ पठितके अधीन जारी की गई है।

RELATED NEWS

Most Popular