Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणाहरियाणा में कोहरे का कहर : कैथल में 8 वाहन आपस में...

हरियाणा में कोहरे का कहर : कैथल में 8 वाहन आपस में भिड़े ,धू-धूकर जल गई कार

हरियाणा के कैथल में घने कोहने के कारण सोमवार सुबह हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर 8 वाहन आपस में टकरा गए। जिससे एक कार में भीषण आग लग गई और वह मौके पर ही पूरी तरह से जल गई। हालांकि कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ड्राइवर को गंभीर हालत में कैथल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे में कई को चोटें आई हैं।पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार कैथल में सोमवार सुबह हिसार-चंडीगढ़ रोड पर गांव बाता में क्रेन, बड़ा ट्राला, ट्रक और पिकअप समेत 8 वाहन आपस में टकरा गए। इस दौरान एक कार में गर्म हवा के लिए हीटर चल रहा था। जिससे टक्कर लगते ही हीटर में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। कुछ ही देर में कार धू धू कर जलने लगी। हादसे में ड्राइवर सूर्यप्रकाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं हादसे की सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

RELATED NEWS

Most Popular