चण्डीगढ़ : राजस्थान के उदयपुर में 18 व 19 फरवरी, 2025 को दो दिवसीय अखिल भारतीय “जल सुरक्षित राष्ट्र” विषय पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी।
इस कॉन्फ्रेंस में देश के सभी राज्यों के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्रियों के साथ हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा भाग लेंगे।
यह कांफ्रेंस 2047-विकसित भारत के परिप्रेक्ष्य में रखी गई है। कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जल स्थिरता और सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, हर घर नल, हर घर जल, जल जीवन मिशन के विस्तार, 100 प्रतिशत उपचारित अपशिष्ट जल का पुनः उपयोग करने, हरियाणा राज्य में अमृत-2 योजना के तहत चुने गए 44 शहरों में 5-सितारा रेटिंग के साथ ऊर्जा कुशल पंपिंग उपकरण लगाने तथा 2047 तक जल सुरक्षित राज्य का लक्ष्य प्राप्त करने जैसे गंभीर मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की जाएगी।