Tuesday, November 25, 2025
Homeदिल्लीHaryana Weather: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में होगा बदलाव, तापमान...

Haryana Weather: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में होगा बदलाव, तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी

Haryana Weather: हरियाणा दिल्ली- एनसीआर में लगातार मौसम शुष्क और साफ़ बना हुआ है। सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी जारी है। हिमाच्छादित शिखरों की तरफ से उत्तरी सर्द व ठंडी हवाएं चलने से मैदानी राज्यों में लगातार दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं।

27 और 28 तारीख को जेट धारा के दक्षिणायन होने और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर आंशिक बादल वाही देखने को मिलेगी और उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी होने से उसके गुजरने के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इसके अलावा दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में मौसम में बदलाव और हल्की बारिश की गतिविधियों की सम्भावना बन रही है।

साथ ही साथ 25-26 नवम्बर को आसमान में धुंधलापन देखने को मिलेगा। क्योंकि अफ्रीका के इथोपिया में एक ज्वालामुखी फटने से उसकी राख और जहरीले प्रदूषकों और धुआं पश्चिमी हवाओं से हरियाणा एनसीआर दिल्ली तक आने की सम्भावना बन रही है।

RELATED NEWS

Most Popular