Haryana Weather : हरियाणा दिल्ली-एनसीआर में लगातार कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड अपने तेवरों को दिखा रही हैं।
हरियाणा में बारिश के बाद ठंड और बढ़ गई है। मंगलवार दोपहर बाद सूर्यदेव की हल्की झलक देखने को तो वहीं शाम होते-होते गलन बढ़ गई। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक ठंड पड़ने की संभावना जताई है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में ऊपरी जेट धाराओं के उतरायण होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश बूंदा-बांदी ओलावृष्टि की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। जैसे ही मौसम प्रणाली मैदानी राज्यों से आगे निकल जातीं हैं वैसे ही उत्तरी हिमाच्छादित शिखरों से सीधी बर्फिली उत्तरी हवाएं मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर में आगाज करतीं हैं जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में लगातार रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलती हैं। वहीं आने वाले दिनों में शीतलहर शीत दिवस और कोहरा की गतिविधियां जारी रहेगी। आने वाले दिनों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा।
डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि 11 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होगा। तेज गति से हवाएं चलने और हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा।