Haryana Mausam Update : हरियाणा में मौसम पर 25 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। वही मौसम विभाग के मुताबिक 20 मार्च को राज्य में बीच-बीच में आंशिक बादल व रात्रि को हवाओं व गरज चमक के साथ उत्तरपश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम परिवर्तन शील बना हुआ है। बुधवार 19 मार्च को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में हल्का बदलाव बादलों की आवाजाही और पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में 20 -21 मार्च के दौरान केवल कहीं कहीं छिटपुट बिखराव वाली हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिलेगी इस मौसम प्रणाली का असर कमजोर ही रहेगा। साथ ही साथ दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। जहां बूंदाबांदी होगी वहां कहीं कहीं तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। 21 से 25 मार्च के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में दिन और रात के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 25/26 मार्च को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से आंशिक बदलाब मौसम परिवर्तन शील बना रहेगा। यानी मार्च महीने के अंत तक हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम परिवर्तन शील और तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।
बुधवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस से 36.0 डिग्री सेल्सियस जबकि रात के तापमान11.0 डिग्री सेल्सियस से 17.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। हरियाणा में नारनौल का न्यूनतम तापमान सबसे कम जबकि पलवल का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा बना हुआ है।