Haryana Weather Update : हरियाणा में शनिवार को मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ तौर पर देखने को मिला। जिसकी वजह से रोहतक समेत कई जिलों में हल्की बारिश बूंदाबांदी साथ ही साथ तेज गति की हवाएं चलने से सम्पूर्ण इलाके में मौसम सुहावना बना दिया। वहीं मौसम में हुए इस बदलाव ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि अप्रैल महीने की शुरुआत से ही लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। बार-बार हवाओं की दिशा में बदलाव और लगातार बादलवाही के साथ बीच- बीच में तेज गति से हवाएं चलने और बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ जो 12 अप्रैल को सक्रिय हुआ था जिसकी वजह जिसकी वजह से शनिवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी गुरुग्राम, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, जींद, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर जिलों में गर्ज चमक के साथ हल्की बारिश/बूंदाबांदी और तेज गति से हवाएं चलने की गतिविधियों को दर्ज किया गया है।
ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
इस मौसम प्रणाली का असर शनिवार रात्रि और 14-15 अप्रैल को यह जारी रहेगा। जिसकी वजह भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आमतौर अप्रैल महीने में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी होने लगते हैं और परन्तु वर्तमान समय में ऊपरी वायुमंडल की जेट धाराएं दक्षिणावर्त होने से लगातार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहें हैं। अप्रैल महीने में आने वाले दिनों में लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते रहेंगे।
मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा
यह मौसम प्रणाली 15 अप्रैल शाम बाद हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकल जाएगी उसके पिछे पिछे एक नया पश्चिमी विक्षोभ 16 अप्रैल और उसके बाद 19 अप्रैल और 21 अप्रैल को सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम परिवर्तन शील बना रहेगा जिसकी वजह से बार बार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा। आमतौर पर अप्रैल महीने में गर्मी अपने प्रचण्ड तेवरों से आगाज करने लगतीं हैं, परन्तु इस साल अप्रैल महीने के अंत तक मौसम परिवर्तन शील बना रहेगा। अप्रैल महीने के अंत में गर्मी अपने रंग दिखाने लगेगी और मई महीने की शुरुआत में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लू अपने चलने की संभावना बन रही है।