Haryana Weather Update : हरियाणा में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लोगों को ठंड में राहत मिली है वहीं दोपहर के समय तेज धूप निकलने पर लोगों को काफी गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 14 से 16 फरवरी से मौसम फिर करवट लेगा और बारिश की भी संभावना है।
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 15 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 14 फरवरी से 16 फरवरी के दौरान बीच-बीच में हवाओं में बदलाव आने से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच बीच में आंशिक बादलवाई रहेगी।
वहीं 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी संभावित जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है।