Monday, April 28, 2025
Homeदिल्लीMausam Update: मई महीने में होगा मौसम में बड़ा उलटफेर; जमकर सताएगी...

Mausam Update: मई महीने में होगा मौसम में बड़ा उलटफेर; जमकर सताएगी गर्मी; जानिए- लेटेस्ट वेदर अपडेट

Mausam Update: अप्रैल महीने के अंत तक झुलसाने वाली गर्मी उसके बाद हरियाणा दिल्ली-एनसीआर में मई महीने में मौसम में बड़े पैमाने पर उलट-फेर देखने को मिलेगा।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल के बाद पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा के मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने हिसार, रोहतक, सोनीपत और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद हवाओं की दिशा दक्षिणी पश्चिमी से पश्चिमी होने से होने से तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान 40.0 डिग्री से ऊपर पहुंच गए।

डॉ चंद्र मोहन ने बताया मई महीने के पहले पखवाड़े में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी पर भी चक्रवातीय सर्कुलेशन हलचलें बढ़ेगी। सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पश्चिमी हवाओं और दक्षिणी पूर्वी हवाओं के टकराव से सम्पूर्ण इलाके में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश तेज गति से हवाएं चलने की गतिविधियों से बढ़ते तापमान पर नियंत्रण और हीट वेब ((Heatwave) से आमजन को झुलसाने वाली गर्मी से राहत परन्तु बीच बीच में उमसभरी पसीने छुटाने वाली गर्मी से रूबरू होना पड़ेगा। यानी हरियाणा,दिल्ली-एनसीआर में इस साल मई महीने में मौसम में बड़े पैमाने पर उलट-फेर देखने को मिलेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular