Haryana Mausam Update : हरियाणा में मौसम परिवर्तन शील बना हुआ है। सुबह से कोहरा और बादलों की आवाजाही बनी हुई है। सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश बूंदा-बांदी मावठ की गतिविधियों को दर्ज किया गया। मंगलवार को भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कहीं कहीं हल्की बारिश बूंदा-बांदी मावठ की गतिविधियां देखने को मिल रही है। सुबह से शाम तक बादलवाही और कोहरा छाया रहने से दिन के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं। परन्तु न्युनतम तापमान में हल्की बढ़त हुई है।
मंगलवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ रेवाड़ी गुड़गांव फरीदाबाद कैथल कुरुक्षेत्र करनाल जिलों में बिखरे तौर पर हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया है।
बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और पूर्वी मध्य प्रदेश में कही कही हल्की बारिश जारी रहेगी। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में रात्रि तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस से 11.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। वहीं दिन के तापमान अधिकतर स्थानों पर 20.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बने हुए हैं। आने वाले दो तीन दिनों तक एक बार फिर से कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्तिथि और सुबह के घंटो में कोहरा देखने को मिलेगा।
26 दिसम्बर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में फिर से मौसम में बदलाव बारिश बूंदा-बांदी मावठ बादलों की आवाजाही, देखने को मिलेगी इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।