रोहतक शहर में सावन के पहले दिन सोमवार दोपहर को बारिश होने से जहां मौसम सुहावना हो गया वहीं छोटूराम चौक, हुडा कांप्लेक्स, जिला विकास भवन,आकाशवाणी के पास, तहसील के सामने सहित जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
बरसात से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव से नगर निगम और जिला प्रशासान के सफाई व्यवस्था के दावों पोल खुल गई। सीवर लाइन की सफाई न होने की वजह से सड़कों व गलियों में पानी भरा होने के कारण वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हुडा कांप्लेक्स, छोटूराम चौक पर तो बरसात बंद होने के बाद भी पानी भरा रहा ।
वहीं इस बारे में दुकानदारों और लोगों का कहना है कि नगर निगम और जिला प्रशासन मानसून से पहले कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पाया, जिसके कारण थीड़ी सी बारिश में शहर की यह स्थिति बनी है।