Haryana Weather: हरियाणा में सोमवार को घने कोहरे और भीषण ठंड के चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। रोहतक समेत प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला रहा है। वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे।
वहीं पुलिस ने कोहरे और धुंध को लेकर एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के माध्यम से पुलिस ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती ठंड के साथ-साथ घना कोहरा/धुंध होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका अत्यधिक बढ़ जाती है। विशेषकर प्रातः व देर रात्रि के समय दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जन-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आम जनता व वाहन चालकों के लिए आवश्यक सावधानियां जारी की गई है, ताकि धुंध के दौरान होने वाले सड़क हादसों से बचा जा सके।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में 31 दिसम्बर को एक नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 31 दिसम्बर रात से ही मौसम में बदलाव और 1 जनवरी को अलसुबह से हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियों की प्रबल संभावना है। हालांकि सम्पूर्ण हरियाणा के पंजाब से सटे उत्तरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश जबकि मध्य और पश्चिमी हिस्सों में मध्यम और दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियों की सम्भावना बन रही है । जैसे ही मौसम प्रणाली 2 जनवरी को आगे निकल जाएगी और हाड़ कंपा देने वाली ठंड अपने तेवरों को प्रचंड बनाएगी।
वाहन चलाते समय क्या करें
- फाग लाइट/लो-बीम हैडलाइट का प्रयोग करें। धुंध में केवल लो-बीम हैडलाइट या फाग लाइट का ही प्रयोग करें, जिससे सामने से आने वाले वाहन चालक को चकाचौंध न हो।
- वाहन की गति नियंत्रित रखें। सीमित दृश्यता के कारण तेज गति जानलेवा हो सकती है। अतः अपना वाहन धीमी व नियंत्रित गति से चलाएं।
- सुरक्षित दूरी बनाए रखें। आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी रखें ताकि अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में टक्कर से बचा जा सके।
- इंडिगेटर व हैजर्ड लाइट का सही प्रयोग करें। मुड़ते समय या रुकते समय इंडिगेटर का प्रयोग अवश्य करें। अत्यधिक धुंध में आवश्यकता पड़ने पर हैजर्ड लाइट का प्रयोग करें।
- रिफ्लेक्टर टेप व संकेतक अनिवार्य रूप से लगाएं। ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक, ट्रॉली, रेहड़ी व अन्य धीमी गति वाले वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर टेप व संकेतक अवश्य लगे हों।
- वाहन के शीशे व वाइपर साफ रखें। धुंध में साफ शीशे व सही ढंग से कार्यरत वाइपर दृश्यता बढ़ाने में सहायक होते हैं।
- हॉर्न का सीमित व आवश्यकता अनुसार प्रयोग करें। घने कोहरे में चौराहों व मोड़ों पर हल्का हॉर्न संकेत के रूप में उपयोगी हो सकता है।
वाहन चलाते समय क्या न करें
- तेज बीम लाइट का प्रयोग न करें। हाई-बीम लाइट धुंध में प्रकाश को परावर्तित कर दृश्यता और कम कर देती है।
- अनावश्यक ओवरटेक न करें। धुंध में सामने से आने वाले वाहन स्पष्ट दिखाई नहीं देते है जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
- अचानक ब्रेक न लगाएं। अचानक ब्रेक से पीछे चल रहे वाहन टकरा सकते हैं।
- नशे या थकान की अवस्था में वाहन न चलाएं। धुंध में पहले से ही जोखिम अधिक होता है ऐसे में लापरवाही जानलेवा हो सकती है।
- सड़क पर या सड़क किनारे वाहन खड़ा न करें यदि वाहन रोकना अत्यंत आवश्यक हो तो निर्धारित किए गए स्थानों पर ही अपना वाहन खड़ा करें।
आम जनता व वाहन चालकों के लिए विशेष अपीलः
- यदि अत्यावश्यक कार्य न हो तो सुबह अत्यधिक धुंध के समय यात्रा करने से बचें।
- पैदल चलने वाले व्यक्ति सड़क किनारे चलें तथा चमकीले/रि-फ्लेक्टिव कपड़े पहनें।
- दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनें और गति सीमित रखें।
- ट्रैक्टर-ट्रॉली व मालवाहक वाहन चालक ओवरलोडिंग से बचें

