Wednesday, September 10, 2025
HomeहरियाणाHaryana : 23 सितंबर वीर शहीदी दिवस पर डबवाली में होगी मैराथन...

Haryana : 23 सितंबर वीर शहीदी दिवस पर डबवाली में होगी मैराथन दौड़, विजेताओं को मिलेंगे ये इनाम

Haryana : 23 सितंबर को वीर शहीदी दिवस के अवसर पर डबवाली में मैराथन दौड़ होगी। सिद्धू मूसे वाला फैंस क्लब और आयास संस्था द्वारा पुरुष और महिला वर्ग के लिए मैराथन दौड़ करवाई जाएगी। ये मैराथन दौड़ शेरगढ़ गांव से शुरू होकर गोविंद सिंह स्टेडियम डबवाली में खत्म होगी। विजेता खिलाड़ियों को कई आकर्षक ईनाम के साथ-साथ अतिरिक्त ईनाम भी दिए जाएंगे। 10 किलोमीटर महिला और पुरूष मैराथन के लिए पहला ईनाम एक लाख ग्यारह हजार, दूसरा इनाम 71 हजार और तीसरा इनाम 51 हजार रूपए रखा गया है।

वहीं महिलाओं के लिए आयोजित 200 मीटर की मटका रेस के लिए पहला इनाम 31 हजार, दूसरा इनाम 21 हजार और तीसरा इनाम 11 हजार रुपए है। इसके अलावा 14 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच किलोमीटर की मिनी मैराथन दौड़ भी होगी, इसमें विजेताओं के लिए 31 हजार रुपए की इनाम राशि रखी गई है। डबवाली के इतिहास में पहली बार होने जा रहे मैराथन में भाग लेने के लिए www.mydabwali.com वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

RELATED NEWS

Most Popular