Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोडवेज डिपो में पहुंची इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग प्वाइंट मशीन, जल्द होगा काम...

रोडवेज डिपो में पहुंची इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग प्वाइंट मशीन, जल्द होगा काम शुरू

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक। बस यात्रियों को लिए काफी राहत भरी खबर है। रोडवेज डिपों में इलेक्ट्रिक बसों के लिए एक चार्जिंग प्वाइंट मशीन पहुंच चुकी है। इसी के माध्यम से पांच इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जाएगा। जल्द ही डिपों में बसें पहुंचने वाली है। इसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। मुख्यालय से भी सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही बस डिपो में पहुंचेगी।

चार्जिंग पॉइंट स्टेशन के लिए सभी लाइन अंडरग्राउंड बिछा दी गई है। फुल चार्ज होने के लिए बस को चार से पांच घंटे का समय लगेगा। चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकेगा। बसों के ऑपरेशनल स्टॉफ के लिए दो रूम बस स्टैंड पर तो दो रूम वर्कशॉप के अंदर निर्धारित किए गए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक बस ग्रामीण रूट पर भी चलाई जा सकती है। लेकिन, रूट निर्धारित नहीं किया गया है। चार्जिंग पॉइंट स्टेशन के लिए बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी के पास 163 पेड़ों को भी काटा जा चुका है। फिलहाल तकनीकी समस्या के चलते यह प्रक्रिया रुकी है। अन्य प्रक्रिया बस स्टैंड के लिए जारी है।

दो इलेक्ट्रिक बसों के रूट तय कर दिए गए हैं। पहली बस का रूट न्यू बस स्टैंड से वाया शीला बाईपास, जाट भवन, दिल्ली बाईपास, एमडीयू, नेकीराम कॉलेज, मेडिकल मोड़ होते हुए पीजीआईएमएस रहेगा। दूसरी बस का रूट सुखपुरा चौक से वाया टीबी अस्पताल, गोहाना अड्डा, सिविल अस्पताल, आकाशवाणी, महिला कॉलेज, सोनीपत स्टैंड, अशोका चौक, डी-पार्क, मेडिकल मोड़ से पीजीआई का रहेगा। इसके अलावा तीन बसों के रूट ट्रायल के बाद तय किए जाएंगे। रूट पर यात्रियों की संख्या व बसों की मांग के हिसाब से तीन बसों का संचालन निर्भर करेगा। इन बसों का किराया 10 रुपये होगा। ऐसे में ऑटो से सस्ती परिवहन सुविधा लोगों को मुहैया होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular