रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा 18 व 19 सितंबर को स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में जोन स्तर की खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। महम के उपमंडल अधिकारी (ना.) को इस खेल प्रतियोगिता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो संबंधित विभागों के साथ तालमेल कर खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाएंगे। उपायुक्त द्वारा इस संदर्भ में संबंधित विभागों को आदेश जारी किए गए है।
सचिन गुप्ता ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा खेल प्रतियोगिता के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा। खेल अधिकारी द्वारा आधारभूत सुविधाएं प्रशिक्षित कोच, रेफ्री तथा अन्य तकनीकी परामर्श दिया जाएगा। सिविल सर्जन द्वारा प्रतियोगिता स्थल पर खेल संपन्न होने तक जीवन रक्षक उपकरणों से युक्त एंबुलेंस तथा पेरामेडिकल स्टाफ सहित डॉक्टरों की टीम तैनात की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ व समापन समारोह के लिए बैंड वादन टीम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रबंध किए जाएंगे तथा समारोह स्थल पर रंगोली भी बनाई जाएगी।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि नगर निगम द्वारा प्रतियोगिता स्थल की ओर जाने वाली मुख्य सडक़ों की सफाई के अलावा झंडे व स्वागत गेट लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा मैदान में पानी छिडक़ाव के साथ-साथ चुना भी डलवाया जाएगा व अग्निशमन वाहन भी स्टाफ सहित तैनात किया जाएगा। अग्निशमन अधिकारी द्वारा खेल प्रतियोगिता स्थल के लिए अग्निशमन वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी द्वारा खेल प्रतियोगिता के दौरान मंच के सौन्दर्यकरण के लिए फ्लावर पॉट उपलब्ध करवाएं जांएगे।
15 सितंबर को सर छोटूराम स्टेडियम में जिला की कराटे टीम के चयन के लिए होगी ट्रायल
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा सरकार द्वारा खेल महाकुम्भ 2025 में खेलों को बढावा देने के लिए कराटे खेल को शामिल किया गया है, जिनकी पालना में खेल विभाग, हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ 2025 के लिए जिला स्तर पर कराटे खेल की ट्रायल लेकर खिलाडिय़ों का चयन करने बारे आदेश दिये गये हैं। खेल विभाग हरियाणा द्वारा दिये गये निर्देेशानुसार राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ हेतु कराटे खेल की जिला रोहतक की टीम का चयन करने हेतु 15 सितंबर को सुबह 9 बजे स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में खिलाडिय़ों के जिला स्तरीय चयन ट्रायल होंगे। चयन ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित स्थान व तिथि अनुसार अपना पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की प्रति व रिहायशी प्रमाण पत्र की प्रति साथ लेकर उपस्थित हों।