Wednesday, April 2, 2025
Homeरोजगारहरियाणा में सफाईकर्मियों के लिए खुशखबरी : CM सैनी ने वेतन भत्ते...

हरियाणा में सफाईकर्मियों के लिए खुशखबरी : CM सैनी ने वेतन भत्ते में की बढ़ोतरी, अब इतनी मिलेगी सैलरी…

हरियाणा में सफाईकर्मियों के लिए सीएम नायब सैनी ने खुशखबरी भरी खबर जारी की है। रविवार को जींद में महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों का वेतन 16-17 हजार से बढ़ाकर 26-27 हजार रुपये करने का ऐलान किया।

इसके साथ ही सीएम नायब सैनी ने कहा कि सरकार ने सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया है। सफाई कर्मियों को उनकी ड्यूटी पर मृत्यु होने की स्थिति में 5 लाख रुपये और सीवरेज में काम करते समय मृत्यु होने की स्थिति में 10 लाख रुपये की बीमा राशि का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित करेंगे कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई के ठेके, सफाई मित्रों और उनके समूहों को ही मिलें।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular