हरियाणा में सोनीपत की गन्नौर सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के नवनिर्वाचित निर्दलीय MLA देवेंद्र कादियान ने बीजेपी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसे लेकर उन्होंने बुधवार को गन्नौर में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई।
देवेंद्र कादियान ने बुधवार को गन्नौर के चिराग गार्डन में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी। जहां देवेंद्र ने कहा कि अभी उनकी भाजपा के किसी नेता से बात नहीं हुई है। अब समर्थकों ने कहा है तो वह भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली से बात करेंगे। इसके लिए वह दिल्ली जाएंगे, और भाजपा को समर्थन देंगे।
देवेंद्र कादियान ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन पर भरोसा जताया है। अब वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने बैठक में लोगों से राय जानी कि अब उनका राजनीति में अगला कदम क्या होना चाहिए? इस पर लोगों ने हाथ खड़े कर कहा कि उन्हें सरकार के साथ जाना चाहिए। इससे क्षेत्र में विकास के द्वार खुलेंगे।
इसके बाद देवेंद्र कादियान ने ऐलान किया कि वह भाजपा को समर्थन देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों, कर्मियों या किसी वर्ग के लोगों पर सरकार की ओर से जुल्म या पहले की तरह लाठियां बरसाई गईं तो वह अपना समर्थन तुरंत वापस ले लेंगे। वह अपनी जेब में इस्तीफा तैयार रखेंगे।
बता दें कि बीजेपी से टिकट कटने के बाद देवेंद्र कादियान ने पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ा। टिकट न मिलने से निराश मतदाताओं ने उनको पूरा सहयोग दिया। साथ ही उन्हें क्षेत्र में चल रहे जनसेवा के कामों का लाभ मिला। देवेंद्र कादियान ने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को 35 हजार 209 वोटों से हराया। उन्हें 77 हजार 248 मत मिले जबकि कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 42 हजार 39 वोट मिले।