Monday, October 13, 2025
Homeखेल जगतराष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में हरियाणा का शानदार प्रदर्शन, अंजलि ने जीता स्वर्ण...

राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में हरियाणा का शानदार प्रदर्शन, अंजलि ने जीता स्वर्ण पदक, सुमित ने कांस्य

Rohtak News:  योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में कर्नाटक के मैसूर में 9 से 12 अक्टूबर 2025 तक आयोजित 50वीं सीनियर नेशनल योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

हरियाणा स्टेट योगा एसोसिएशन के मीडिया संयोजक डॉ. जनक राज ने बताया कि हरियाणा की टीम ने विभिन्न आयु वर्गों में भाग लेकर योग में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने न केवल व्यक्तिगत स्पर्धाओं में बल्कि आर्टिस्टिक और ट्रेडिशनल योग इवेंट्स में भी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। उन्होंने बताया कि मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे : आयु वर्ग 18 से 21 वर्ष (महिला वर्ग) में हरियाणा की अंजलि ने अपनी शानदार प्रस्तुति से गोल्ड मेडल जीतकर राज्य को प्रथम स्थान दिलाया।

  • आयु वर्ग 18 से 21 वर्ष (पुरुष वर्ग) में सुमित ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि कुणाल राजपूत पांचवें स्थान पर रहे।
  • आयु वर्ग 21 से 25 वर्ष (महिला वर्ग) में अंशिका और निशा रानी ने क्रमशः पाँचवां और छठा स्थान प्राप्त किया।
    पुरुष वर्ग 21 से 25 वर्ष में गीतांशु और भविष्य ने संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल किया।
  • आयु वर्ग 25 से 30 वर्ष (महिला वर्ग) में दीक्षा ने अपनी श्रेष्ठ योग प्रस्तुति से ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया, वहीं पुरुष वर्ग 25 से 30 वर्ष में चैतन्य ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया।
  • आयु वर्ग 30 से 35 वर्ष (महिला वर्ग) में लक्ष्मी पांचवें स्थान पर रहीं, जबकि पुरुष वर्ग में कमल सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अर्जित किया।
  • 35 से 45 वर्ष पुरुष वर्ग में आनंद चौधरी छठे स्थान पर रहे। 45 वर्ष से अधिक (महिला वर्ग) में संदीप कौर ने चौथा स्थान तथा सुरक्षा ने छठा स्थान प्राप्त किया

आर्टिस्टिक योग इवेंट्स में प्रदर्शन

हरियाणा के खिलाड़ियों ने आर्टिस्टिक योग में भी शानदार प्रदर्शन किया। आर्टिस्टिक सिंगल (महिला वर्ग 18–35 वर्ष) में अंजलि ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, वहीं पुरुष वर्ग 18–35 वर्ष में भविष्य को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ। आर्टिस्टिक पेयर (18–35 वर्ष) में सुमित और कुणाल की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल और प्रस्तुति के दम पर गोल्ड मेडल जीता।इसके अतिरिक्त रिदमिक पेयर (पुरुष वर्ग 18–35 वर्ष) में बलवीर और कुणाल राजपूत ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

ट्रेडिशनल योग (प्रोफेशनल इवेंट्स) में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। अमित कुमार ने अंडर-30 वर्ष वर्ग में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीता, जबकि 30 वर्ष से ऊपर वर्ग में अनिल कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए योग के क्षेत्र में राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थानों में स्थान दिलाया।

खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर हरियाणा स्टेट योगा एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक कुमार, प्रेसिडेंट इंदु अग्रवाल, सेक्रेटरी जनरल अरिंदम मित्रा और प्रदीप कुमार ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और टीम प्रबंधन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

RELATED NEWS

Most Popular