Thursday, January 29, 2026
Homeदिल्लीHaryana : बड़े भाई के निधन से सदमे में आए IAS राजेश...

Haryana : बड़े भाई के निधन से सदमे में आए IAS राजेश जोगपाल, रोहतक PGI में भर्ती

Haryana : हरियाणा के पूर्व चुनाव आयुक्त टीडी जोगपाल के भतीजे और राजेश जोगपाल आईएएस के बड़े भाई सुरेश जोगपाल का हृदय गति रूकने के कारण निधन हो गया। भाई के निधन के बाद अचानक राजेश जोगपाल की तबियत बिगड़ गई और उन्हें रोहतक पीजीआई के आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा।

राजेश जोगपाल को आक्सीजन, बीपी एवं अन्य समस्याएं बताई जा रही हैं। उन्हें 5 से 6 दिन तक आईसीयू में रखा जाएगा। राजेश जोगपाल इस समय हरियाणा सहकारी समितियां के रजिस्ट्रार हैं।

राजेश जोगपाल के बड़े भाई सुरेश जोगपाल पीएनबी में अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे अपने पीछे एक बेटा और दो बेटियां छोड़कर गए हैं। वे पांच भाईयों में से सबसे बड़े थे।

सुरेश जोगपाल समाजसेवी, सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। इनकी आयु 69 साल की थी। उनका अंतिम संस्कार भिवानी के हालुवास रोड स्थित श्मशान घाट में किया गया।

RELATED NEWS

Most Popular