Tuesday, September 30, 2025
Homeहरियाणाहिसार में कोहरे का कहर, बरवाला के पास गैबीपुर फ्लाईओवर पर 5...

हिसार में कोहरे का कहर, बरवाला के पास गैबीपुर फ्लाईओवर पर 5 वाहन आपस में भिड़े

हरियाणा के हिसार में कोहरे का कहर देखने को मिला। जानकारी के अनुसार सोमवार को बरवाला के पास गैबीपुर फ्लाईओवर पर 5 वाहन आपस में भिड़े गए। इस दौरान कुछ को मामूली चोटों आई।गनीमत रहा कि किसी को भी जान की हानि नहीं हुई। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाया।

जानकारी के मुताबिक ,हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैबीपुर गांव में स्थित फ्लाईओवर पर जा रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए।इससे उसके पीछे आ रही एक कार उससे टकरा गई और जब चालक कार से उतरकर कार को हुए नुकसान को देखने लगा तो उसके पीछे आ रही अन्य कारें भी कोहरे में आपस में टकरा गईं। वहीं, छोटी कारों के पीछे एक बस भी आ रही थी, जो कोहरे में दिखाई न देने के कारण इन कारों से टकरा गई। वहीं फ्लाईओवर पर वाहनों की गति कम होने के कारण वाहनों की इस टक्कर में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है और न ही किसी के हताहत होने की सूचना है।

 

एक्सीडेंट के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां
RELATED NEWS

Most Popular