Sunday, April 6, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा के राज्यपाल ने सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में...

हरियाणा के राज्यपाल ने सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि सभी सफल विद्यार्थियों ने अपने जीवन का एक अहम पड़ाव पार किया है। निरंतर ऐसे ही सभी पड़ाव पार करते हुए अपने जीवन के लक्ष्य तक सफलतापूर्वक पहुंचने के लिए भी शुभकामनाएं दी।

दत्तात्रेय ने कहा कि विद्यार्थियों की इस सफलता के पीछे सिर्फ विद्यार्थियों का ही नहीं बल्कि उनके शिक्षक व माता-पिता का भी अहम योगदान है। उनकी मेहनत व लग्न से ही आज वे सफलता प्राप्त कर पाए हैं। ऐसे गुरुजनों और माता-पिता भी बधाई के पात्र है।

राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में सफल न होने वाले विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे निराश न हो और अधिक मेहनत व लग्न से पढ़े उन्हें भी सफलता जरूर मिलेगी

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular