करनाल। पुलिसकर्मियों को हरियाणा सरकार ने पुलिस कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में मौजूद कर्मचारियों को विशेष भत्ते के रूप में बेसिक पे पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त राशि देने का फैसला किया है। इसका लाभ प्रशिक्षण केन्द्रों में बतौर प्रशिक्षण स्टाफ अस्थाई डयूटी पर आए हुए कर्मचारियों को भी मिलेगा। इसके साथ ही DSP स्तर के अधिकारी को साल में अब 10 हजार रुपए वर्दी भत्ता दिया जाएगा। हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधन के दौरान ये घोषणा की।
उन्होंने कहा कि परेड में शामिल हुए 441 सब इंस्पेक्टर में से 61 बेटियां हैं, जो हमारे लक्ष्य से 15 फीसदी के करीब है। पहले हरियाणा पुलिस में 3 फीसदी महिला पुलिसकर्मी थी, जो आज बढ़कर 10 फीसदी हुई। सीएम ने कहा कि एक अकादमी इस पुलिस अकादमी से बाहर समाज की भी है। जहां पुलिस में रोजगार नहीं बल्कि सेवा के उद्देश्य से काम करना होगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के दीक्षांत समारोह के दौरान ये घोषणा की। उन्होंने बताया कि सभी पुलिस कर्मचारियों को मिलने वाले विभिन्न भत्तों में ढाई गुना की बढ़ोत्तरी की गई है। इसी तरह कॉन्स्टेबल स्तर के कर्मचारियों के कन्वेंस भत्ते में भी इजाफा किया गया है। इसे 120 रुपए से बढ़कर अब 720 रुपए कर दिया गया है, जबकि ASI, एसआई और इंस्पेक्टर का कन्वेंस भत्ता 1000 कर दिया गया है।
हरियाणा सरकार की ओर से जानकारी दी गई है पुलिस कर्मियों को मिलने वाली राशन मनी को अब डाइट मनी के नाम से पुकारा जाएगा। प्रदेश के थानों की अब हर साल रैंकिंग होगी और उन्हें एक से 7 तक स्टार दिया जाएगा। हर पुलिस लाइन में ई-लाइब्रेरी खुलवाई जाएगी, ताकि पुलिसकर्मियों के बच्चे भी बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुलिस कर्मियों से कहा कि हमें वर्दी के सम्मान के लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह हर पुलिसकर्मी अपने वर्दी पर स्टार बढ़ाने का प्रयास करता है, उसी तरह पुलिस थानों के भी स्टार बढ़ने चाहिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब हर साल सभी पुलिस थानों को एक से लेकर 7 स्टार दिए जाएंगे।
दीक्षांत समारोह में आज पास आउट होने वाले सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिवार को सीएम ने बधाई दी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इससे पहले भी 2020 में 9 जनवरी और 25 जुलाई को भी दीक्षांत समारोह में शामिल हुआ था। 9 जनवरी को 5192 जवान और 25 जुलाई को 400 इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में शामिल हो चुके हैं।