Tuesday, May 20, 2025
Homeहरियाणाअग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग के कर्मचारियों की मांगों को पूरा करेगी...

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग के कर्मचारियों की मांगों को पूरा करेगी हरियाणा सरकार

चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग के कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में पहले ही विभाग के अधिकारियों की नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ दो बैठकें हो चुकी हैं।

हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संघ के प्रतिनिधियों ने विभाग के अधिकारियों के समक्ष जो मुद्दे मांग-पत्र के माध्यम से उठाये थे , उन पर विस्तार चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिन मुद्दों पर दोनों पक्षों में सहमति बनी है उनको सरकार को आगे की कार्रवाई हेतु भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने, जॉब सिक्योरिटी एक्ट, 2024 के तहत 58 वर्ष की उम्र तक नौकरी की सुरक्षा की गारंटी का पत्र जारी करने, पुलिस विभाग की तर्ज पर जोखिम भत्ता एवं वर्दी भत्ता देने, पे-रोल पर कार्यरत फायर ऑपरेटर्स को सृजित पदों पर सामायोजित करने तथा कई अन्य महत्वपूर्ण मांग-पत्र के उठाए गए बिन्दुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। समीक्षा के दौरान इनमें से जो भी मांगे उचित पाई जाएंगी उन पर आगे कार्रवाई होगी।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular