चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार के मानव संसाधन विभाग ने विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत चयनित कॉमन कैडर ग्रुप-डी कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ये कर्मचारी संबंधित मण्डल आयुक्त कार्यालय या उपायुक्त, पंचकूला के कार्यालय में पहले ही अपनी जॉइनिंग दे चुके हैं और अब इन्हें विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जा रहा है।
विभिन्न विभागों में नियुक्त ग्रुप-डी कर्मचारियों की जिला-वार सूची संबंधित विभागाध्यक्षों को ई-मेल के माध्यम से भेज दी गई है। सभी जिला कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति दें तथा सक्षम प्राधिकारी द्वारा संबंधित जिले में स्थित विशिष्ट कार्यालय में नियुक्ति के आदेश शीघ्र जारी किए जाएं। साथ ही, जिन मामलों में चिकित्सा प्रमाण पत्र तथा चरित्र प्रमाण पत्र लंबित हैं, उन्हें भी विभाग में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व शीघ्र पूरा किया जाए।
इसके अलावा, जॉइनिंग प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए प्रत्येक जिले में एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए। इसके अतिरिक्त, कर्मचारियों की जॉइनिंग संबंधी जानकारी निर्धारित पोर्टल https://recruitment.groupd.csharyana.gov.in पर भी अद्यतन करना अनिवार्य होगा।