Thursday, March 6, 2025
Homeदेशशहीदी स्मारक के प्रतीक चिन्ह के लिए सरकार ने मांगे आवेदन, सबसे...

शहीदी स्मारक के प्रतीक चिन्ह के लिए सरकार ने मांगे आवेदन, सबसे बेहतर को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम

Haryana News : शहीद स्मारक अंबाला के निदेशक डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि हरियाणा के जिला अंबाला में शहीदी स्मारक में प्रतीक चिन्ह को बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने इच्छुक कलाकारों/ डिजाइनरों और लोगों से आवेदन मांगे है। जिस भी व्यक्ति का सबसे बेहतर प्रतीक चिन्ह होगा उस व्यक्ति को सरकार द्वारा एक लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आजादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रांति के दौरान शहीद हुए वीर जवानों की याद में 22 एकड़ में राज्य सरकार शहीदी स्मारक का निर्माण कर रही है जो अंतिम चरण में है। सरकार इस स्मारक को भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। आगामी दिनों में लोग इस स्मारक के जरिए ना सिर्फ आजादी के इतिहास के बारे में जान पाएंगे बल्कि प्रेरणा भी लेंगे।

इस स्मारक को और भव्य बनाने और इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए इस स्मारक में एक खास प्रतीक चिन्ह (लॉगो) लगाया जाएगा। इस प्रतीक चिन्ह को बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने इच्छुक कलाकारों/ डिजाइनरों और लोगों से आवेदन मांगे है।

ऐसे में जो भी व्यक्ति इच्छुक है वो एक अप्रैल शाम पांच बजे तक डायरैक्टरशहीदीस्मारएटदॉरेटजीमेलडॉटकॉम पर अपनी प्रविष्टिया भेज सकते हैं। सरकार ने इसको लेकर कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। इस प्रतीक चिन्ह के लिए सरकार ने खास ध्यान रखा है कि जो भी व्यक्ति इस प्रतीक चिन्ह को बनाएगा उसकी थीम आज़ादी की लड़ाई पर आधारित होनी चाहिए। साथ ही प्रतीक चिन्ह की साइज 12&15 होना चाहिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular