हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने गुरुकुल /संस्कृत पाठशाला के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कि गुरुकुल /संस्कृत पाठशाला को वित्तीय सहायता उस संस्था में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की 50 से 80 संख्या वाले गुरुकुल /संस्कृत पाठशाला को राज्य सरकार की ओर 2 लाख रुपये प्रति वर्ष वित्तीय मदद दी जाएगी।
इसी प्रकार , 80 से 100 संख्या होने पर 3 लाख , 100 से 200 होने पर 5 लाख रुपये तथा 200 से अधिक विद्यार्थी होने पर गुरुकुल /संस्कृत पाठशाला को 7 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।