Tuesday, January 13, 2026
Homeखेल जगत19 वीं जूनियर राष्ट्रीय फ्लोरबाल चैम्पियनशिप में हरियाणा की लड़कियों का शानदार...

19 वीं जूनियर राष्ट्रीय फ्लोरबाल चैम्पियनशिप में हरियाणा की लड़कियों का शानदार प्रदर्शन

रोहतक : दिल्ली में सम्पन्न हुई 19 वीं जूनियर राष्ट्रीय फ्लोरबाल चैम्पियनशिप में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

फ्लोरबाल संघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंन्द्र फौगाट ने बताया कि लीग मैच में हरियाणा की टीम नें छत्तीसगढ को 4-0,बिहार को 5-0,कर्नाटक को 9-0 से हराकर अपने पुल में प्रथम रही, सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के साथ हुए मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम को 2-1 के अन्तर से हराकर फाईनल में प्रवेश किया, फाइनल मुकाबला तमिलनाडु के साथ हुआ। जिसमें हरियाणा नें तमिलनाडु को 4-1 के अन्तर से हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया, हरियाणा टीम कैप्टन चेष्टा छिल्लर को सबसे अधिक 19 गोल करने पर बेस्ट खिलाड़ी के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सोमवार को सनसिटी क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में विजेता टीम का हरियाणा पहुंचने पर स्वागत व सम्मान किया । हरियाणा के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फौगाट नें टीम को जीत की सुभकामनाएं दी।

इस मौके पर फूल-मालाओं से स्वागत सभी बेटियों का स्वागत करके उन्हें इनाम भी वितरित किए। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपेंद्र आर्य व प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरजीत ने सभी खिलाड़ियों को डाइट के बारे में टिप्स दिए। टीम में कप्तान चेष्टा छिल्लर, सिमरन, कनिष्का,शिखा, निधी, हिमानंशी, पलक,तन्नु, सवित, टीम कोच मनिषा रही।

इस अवसर पर डॉक्टर दीपेन्द्र आर्य, हरियाणा फ्लोरबाल संघ के उपाध्यक्ष सुभाष रुहील, विकास,कोषाध्यक्ष सुरजीत नैन, मुकेश कुमार, टाइगर मेहर सिंह,कर्मजीत नैन, मास्टर जगत चहल, हरियाणा फ्लोरबाल संघ के किट पार्टनर संजय रोहिल्ला, उपस्थित रहे।

RELATED NEWS

Most Popular