Saturday, April 5, 2025
Homeहरियाणाअमेरिका भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने...

अमेरिका भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में अमित छाबड़ा पुत्र कस्तूरी लाल वासी गोविन्द नगर पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 नवम्बर 2023 को ललित कुमार पुत्र मोहन लाल वासी जुडला जिला करनाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी कुरुक्षेत्र रोड पर केएलसी लक्ष्मी के नाम से बैटरी की फैक्टी है। वह अपने परिवार के साथ विदेश अमेरिका जाना चाहता था। इसके लिए उसने अमित छाबड़ा व उसके साथियों से मुलाकात की थी। उनके बीच विदेश अमेरिका भेजने के लिए 72 लाख रुपये में वर्क वीजा पर भेजने की बात तय हुई। 12 अगस्त को उसने 25 लाख रुपये नगद व अन्य कागजात आरोपी को फैक्ट्री के लेटर पैड पर लिख कर दे दिए। इसके बाद ना तो आरोपी उसका फोन उठा रहे है और ना ही उसका कोई काम कर रहे, ना उसके पैसे वापस किये। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज जांच की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई।

19 अक्टूबर 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुदेश कुमार, मुख्य सिपाही पवन कुमार व संदीप कुमार की टीम ने विदेश भेजने के नाम लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी अमित छाबड़ा पुत्र कस्तूरी लाल वासी गोविन्द नगर पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular