Thursday, April 3, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU में हरियाणा फिल्म महोत्सव कल से: मुख्य अतिथियों व कलाकारों का...

MDU में हरियाणा फिल्म महोत्सव कल से: मुख्य अतिथियों व कलाकारों का हरियाणवी अंदाज में होगा स्वागत

रोहतक : दो दिवसीय हरियाणा फिल्म महोत्सव-2025 में मुख्य अतिथियों और दिग्गज फिल्म कलाकारों स्वागत हरियाणवी परंपरागत अंदाज में होगा। इस दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में धूम मचा चुके गीत हरियाणा का छोरा…की प्रस्तुति हरियाणा कला परिषद की टीम देगी। बहरहाल हरियाणा फिल्म महोत्सव-2025 का इंतजार इस विधा से जुड़े कलाकारों के साथ इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को बेसब्री से है।

चार अप्रैल से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में दो दिन तक रंगारंग प्रस्तुतियों से सजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा जिन फिल्मों को एंट्री मिली है,उनकी स्क्रिनिंग एवं स्मास्टर क्लास एवं अन्य गतिविधियां जारी रहेंगी। विश्व संवाद केंद्र हरियाणा,सिने फाउंडेशन एवं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयासों से आयोजित फिल्म महोत्सव का आगाज सरस्वती वंदना और फिल्मों की स्क्रिनिंग से होगा। फिल्म महोत्सव के दौरान स्वराज सदन में मास्टर क्लास और मंचीय सभी कार्यक्रम उद्घाटन,समापन,सांस्कृतिक गतिविधियां,स्मारिका विमोचन एवं पुरस्कार वितरण टैगोर थिएटर में होगा।

महोत्सव को भव्य रुप में आयोजित करने के लिए तैयारियां पूरी

एमडीयू युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक प्रताप राठी ने बताया कि फिल्म महोत्सव को भव्य रुप में आयोजित करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान विभाग के कलाकारों की तीन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा के अनुसार परिषद की ओर से संदीप यादव की टीम की हरियाणवी प्रस्तुति घूमर में छह महिला कलाकार श्रृति, तनिष्का, भव्यता, पूजा, अन्नपूर्णा एवं खुशी शामिल रहेंगी, जबकि संदीप यादव और विजय, अमन, विनय एवं अभिषेक की हरियाणवी नृत्य प्रस्तुति हरियाणा एक हरियाणवी एक पर आधारित होगी। इसके अलावा तीसरी प्रस्तुति हरियाणे का छोरा में 14 कलाकार फिल्म महोत्सव के मंच पर धमाल मचाएंगे।

आयोजन समिति के उपाध्यक्ष हरिओम कौशिक ने बताया कि मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत हरियाणा के परंपरागत अंदाज में राजेश कुमारी और उनकी 10 सदस्सीय टीम करेगी। इस दौरान यह टीम गणेश वंदना,नवरात्र के दौरान माता की भेंट और स्वागत गीत गाते हुए पुष्प तिलक से अभिनंदन करेंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular