Haryana Farmers News : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के उप निदेशक डा. अनिल सहरावत ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कपास की खेती के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों व एकीकृत कीट प्रबंधन पर अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों द्वारा कपास फसल की बिजाई की गई है सरकार द्वारा उन किसानों को फसल में सूक्ष्म पोषक तत्वों के प्रयोग तथा कीट प्रबंधन के लिए अधिकतम 2 एकड़ के लिए 2 हजार रुपए प्रति एकड़ या 50 प्रतिशत जो भी कम हो की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकृत किसानों की सत्यापित फसल के आधार पर पोर्टल agriharyana.gov.in पर किसान द्वारा आवेदन करने के साथ-साथ कपास फसल में प्रयोग किए गए सूक्ष्म पोषक तत्वों व कीटनाशकों के बिल अपलोड करना भी अनिवार्य है। जिन किसानों द्वारा बिल अपलोड नहीं किए जाएंगे, उन्हें स्कीम का लाभ प्राप्त नहीं होगा। आवेदन तथा बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने जिला के सभी कपास उत्पादक किसानों से आह्वान किया है कि निर्धारित तिथि तक आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं।
सहायक तकनीकी प्रबंधक अतुल शर्मा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सभी कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान को अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कराना अनिवार्य है। अभी तक जिला के लगभग 24 हजार 700 किसानों द्वारा 1 लाख 52 हजार एकड़ रकबे का ही पंजीकरण कराया गया है।
उन्होंने सभी किसानों से आग्रह किया है कि रजिस्ट्रेशन करने की निर्धारित अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें, ताकि वह विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ ले सके।