कैथल। शहीदी दिवस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा जिला सैनिक बोर्ड द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर देश के ऊपर अपना सर्वोस्व न्यौछावर करने वाले महान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
कमेटी चौक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए एसडीएम अजय सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों गुड्डी देवी, बरसो देवी, सिपाही सतबीर सिंह हजवाना, सुबेदार सरदारा राजौंद, प्रेमो देवी, सिपाही दीवान सिंह ग्योंग को सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ शहीद स्मारक पर पूष्प अर्पित कर अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
शहीदी दिवस पर अपने संदेश में एसडीएम अजय सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता के महान वीर सपूतों ने भारत की आजादी में जो योगदान दिया है, उनको भुलाया नहीं जा सकता। देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की शहादत आने वाली पीढि़यों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहती है। शहीदों की गौरवगाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाएंगी। ऐसे वीरों को सम्मान देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए।
इस मौके पर ईओ कुलदीप सिंह, बीईओ सुरेश कैंदल, प्रिंसीपल रविंद्र शर्मा, बीआरसी संजय शर्मा, जिला सैनिक बोर्ड से मुकेश कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।