Thursday, September 19, 2024
Homeव्यापारHaryana Elections : हरियाणा में आचार संहिता के बाद 26.82 करोड़ रुपये की...

Haryana Elections : हरियाणा में आचार संहिता के बाद 26.82 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ व नकद राशि जब्त

Haryana Elections : हरियाणा में विधानसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचाने के लिए आयोग पूरी तरह सख्त है।

राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 16 अगस्त से 16 सितम्बर, 2024 तक प्रदेश में कुल 26.82 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा भी लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, राज्य वस्तु एवं सेवा कर, रेलवे सुरक्षा बल व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular