Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणाझज्जरHaryana Election : बहादुरगढ़ से दस,बेरी से आठ, झज्जर व बादली विधानसभा...

Haryana Election : बहादुरगढ़ से दस,बेरी से आठ, झज्जर व बादली विधानसभा क्षेत्र से छह-छह उम्मीदवारों ने किए नामांकन

Haryana Election : हरियाणा विधानसभा आम चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया गुरूवार को सुचारू रूप से संपन्न हो गई। जिसको लेकर झज्जर के डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि अंतिम दिन बेरी,बहादुरगढ़ और झज्जर व बादली विधानसभा क्षेत्रों से कुल 30 प्रत्याशियों ने नामांकन किए। नामांकन पत्रों की जांच का कार्य नियमानुसार शुक्रवार 13 सितंबर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में होगा।

डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को 64 बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से रमेश दलाल पुत्र स्व. रणधीर सिंह ,निवासी गांव जाखोदा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार शबनम धर्मपत्नी राजिंद्र सिंह जून,निवासी सैक्टर दो बहादुरगढ़ ने इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। राजेश कुमार पुत्र रामदिया,निवासी मकान नंबर 788,नजदीक चौपाल कुर्लान,असंध,जिला करनाल,कविता धर्मपत्नी मोहित कुमार,निवासी गांव बीर बरक्ताबाद,चेष्टïा धर्मपत्नी नकुल,निवासी आदर्श नगर बहादुरगढ़ ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कि या।

उन्होंने बताया कि कुलदीप सिंह छिकारा पुत्र छोटु राम निवासी सेक्टर छह बहादुरगढ ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा,अरुण गोयल पुत्र सुनील कुमार निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़,राजेश कुमार पुत्र छत्तर सिंह निवासी वार्ड संख्या 19,जिला झज्जर और निशांत शर्मा पुत्र विजयपाल निवासी विवेकानंद नगर बहादुरगढ़ ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किए। वहीं बलवान सिंह पुत्र सुरत सिंह निवासी गांव आसंडा ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 67 बेरी विधानसभा क्षेत्र से सुनील पुत्र सुबे सिंह, निवासी गांव दुजाना ने जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया। वहीं रघुबीर सिंह कादयान पुत्र दलीप सिंह निवासी गांव दुबलधन ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। उन्होंने बताया कि सोनू धर्मपत्नी अश्वनी कुमार,निवासी गांव दुल्हेड़ा और बलराज देशवाल पुत्र भीम सिंह देशवाल निवासी गांव दुल्हेड़ा ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। प्रमोद पुत्र शमशेर सिंह,निवासी गांव भापडोदा ने इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा,गोवर्धन सिंह पुत्र ईश्वर सिंह,निवासी गांव छुड़ानी,अशोक पुत्र रतिराम निवासी गांव डीघल और साहिल पुत्र नर सिंह उर्फ कुुकु पहलवान,निवासी गांव डीघल ने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

उन्होंने बताया कि 66 झज्जर विधानसभा क्षेत्र से महेंद्र सिंह पुत्र राम कंवार निवासी वार्ड संख्या 14 झज्जर ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया,वहीं धर्मबीर सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी दिल्ली गेट झज्जर ने बहुजन समाज पार्टी, नसीब पुत्र सतबीर निवासी मातनहेल ने जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा। सतबीर सिंह चुम्बक पुत्र भजन लाल निवासी यादव कॉलोनी झज्जर,राजल पुत्र बनवारी लाल निवासी नोगांव और संजय पुत्र जिले सिंह निवासी वार्ड संख्या पांच बिरधाना ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किए।

डीसी ने बताया कि 65 बादली विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश धनखड़ पुत्र मोहबत सिंह,निवासी गांव ढाकला ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में डबल नामांकन किया। वहीं कृष्ण कुमार पुत्र रामभगत निवासी गांव सिलाना ने जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया, हरपाल सिंह पुत्र सतवीर सिंह निवासी गांव बुपनिया ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा। इसी प्रकार महेंद्र सिंह पुत्र रघबीर सिंह निवासी गांव पेलपा ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज किया। अमित कुमार पुत्र खजान सिंह निवासी गांव माजरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार 13 सितंबर, 2024 को उम्मीदवारों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की समीक्षा करते हुए छंटनी की जाएगी। सोमवार 16 सितंबर, 2024 तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं।

डीसी ने कहा कि उम्मीदवारों के लिए विधानसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये है। उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों द्वारा 10 हजार रुपए से अधिक का चुनाव खर्च सभी स्थितियों में क्रॉस्ड अकाउंट पेयी चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस/एनईएफटी या चुनाव के उद्देश्य से खोले गए उम्मीदवार के बैंक खाते से जुड़े किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक मोड द्वारा करना होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular