Wednesday, December 31, 2025
Homeदेशहरियाणा के DGP OP Singh का रिटायरमेंट के दिन भावुक संदेश ...

हरियाणा के DGP OP Singh का रिटायरमेंट के दिन भावुक संदेश …

Haryana News : हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने बुधवार (31 दिसंबर) को सेवानिवृत्त के अवसर पर पुलिस बल के नाम एक बेहद भावुक पत्र साझा किया।

ओपी सिंह ने कहा कि साल 2026 पुलिस के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। बढ़ते अपराध दर पर शोर मचना ही मचना है। इसको डील करने का एक ही तरीका है अधिक से अधिक पुलिसकर्मी अपराध रोकने के काम में लगें, एक व्यवस्थित तरीके से लगातार हिंसक अपराधियों के पीछे लगे रहें, संगठित अपराधियों का डट कर मुक़ाबला करें और क्राइम प्रिवेंशन पर ज़ोर लगाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप ऐसा ही करेंगे।

उन्होंने लिखा कि IPS रूपी ट्रेन का यह उनका अंतिम स्टॉपेज है। जहां अब उन्हें उतरना है,  हालांकि जीवन की यात्रा अभी जारी है।

पढ़ें पूरा पत्र ….

RELATED NEWS

Most Popular