Haryana Crime News : हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटी ने अपनी मां को बेरहमी से कुल्हाड़ी से मार डाला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। मृतका की पहचान गांव पैतांवास कलां निवासी ऊषा देवी (45) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को गांव पैंतावास कलां के खेतों में बेटी ने वारदात को अंजाम दिया है। मां-बेटी कुल्हाड़ी लेकर खेतों में लकड़ी काटने गई थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्साई बेटी ने मां पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी बेटी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गई।
ग्रामीणों ने शव खेत में पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतका के पास पड़ी खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद की है। पुलिस ने मृतका के पति सुनील कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।