Wednesday, January 15, 2025
HomeहरियाणाHaryana : प्रदेशभर में 17 जनवरी को होगा संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम

Haryana : प्रदेशभर में 17 जनवरी को होगा संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ के तहत 17 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे प्रदेशभर में संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह कार्यक्रम सभी जिलों के लघु सचिवालयों व अन्य कार्यालयों के साथ-साथ सभी सरकारी तथा निजी विद्यालयों महाविद्यालयोंविश्वविद्यालयों और स्थानीय निकायों (ग्राम पंचायतों नगरपालिकाओंनगर परिषदों और नगर निगमों) में आयोजित किया जाएगा। 

मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा सभी प्रशासकीय सचिवोंविभागाध्यक्षोंमंडलायुक्तोंउपायुक्तोंबोर्डों व निगमों के प्रबंध निदेशकों व मुख्य प्रशासकोंराज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियोंनिगमायुक्तोंउप मंडल अधिकारियों (नागरिक) और जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को इस आशय का एक पत्र लिखा गया है।

पत्र में कहा गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा देश का संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 26 नवम्बर, 2024 से सालभर चलने वाले ऐतिहासिक समारोह की शुरुआत की गई है। यह निर्णय हमारे लोकतंत्र की उल्लेखनीय यात्रा और हमारे संस्थापक सिद्धान्तों तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थायी विरासत को दर्शाता है। इन समारोहों का उद्देश्य संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराते हुये संविधान निर्माताओं का सम्मान करना है। संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम भी इसी कड़ी में आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।

सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सूचनाजनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से संविधान प्रस्तावना के पोस्टर का डिजाइन अलग से भेजा जा रहा है। इसे फ्रेम करवाकर सभी सरकारी और निजी विद्यालयो. महाविद्यालयोंविश्वविद्यालयों सरकारी कार्यालयोंग्राम पंचायतोंनगरपालिकाओंनगर परिषदों और नगर निगमों में कार्यक्रम की निश्चित तिथि यानी 17 जनवरी से पहले लगवाया जाए।

इसके अलावाइन सभी कार्यक्रमों/गतिविधियों की रिपोर्ट फोटो/वीडियो सहित केन्द्र सरकार की वैब साइट्स पर अपलोड करने के साथ-साथ सूचनाजनसंपर्क एवं भाषा विभागहरियाणा की ई-मेल आईडी [email protected] पर भी भिजवाना सुनिश्चित करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular