Friday, January 23, 2026
Homeखेल जगत69वीं स्कूल नेशनल अंडर-14 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा ने गोल्ड मेडल...

69वीं स्कूल नेशनल अंडर-14 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा ने गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

Rohtak News : 69वीं स्कूल नेशनल आयु वर्ग अंडर-14 वर्ष लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 23 जनवरी 2026 तक एनटीआर खेल स्टेडियम, बुद्धि वाड़ा, जिला कृष्णा (आंध्र प्रदेश) में किया गया, इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा की अंडर-14 बालिका कबड्डी टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले एकतरफा जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. जनक राज ने बताया कि हरियाणा टीम का विशेष कोचिंग कैंप 11 से 15 जनवरी 2026 तक मदीना में आयोजित किया गया था, इस प्रशिक्षण शिविर में जितेंद्र खत्री (डीपीई) ने ओवरऑल इंचार्ज, अमित कुमार ने टीम मैनेजर तथा रीटा गिल ने कोच के रूप में खिलाड़ियों को गहन, तकनीकी एवं अनुशासित प्रशिक्षण प्रदान किया। इस सुनियोजित तैयारी और कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम रहा कि हरियाणा की टीम ने प्रतियोगिता के दौरान एक भी मैच नहीं गंवाया और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया, हरियाणा टीम की इस शानदार जीत से न केवल रोहतक जिला बल्कि पूरा हरियाणा प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।

एकतरफा प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की

प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा की अंडर-14 वर्ष की लड़कियों कबड्डी टीम ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की। अपने पहले मुकाबले में हरियाणा की टीम ने सीआईएसई को 41–12 के अंतर से पराजित किया, दूसरे मैच में ओडिशा की टीम को 57–14 से हराया, जबकि तीसरे मुकाबले में कर्नाटक को 67–18 के बड़े अंतर से मात दी, इसके पश्चात हरियाणा का मुकाबला तेलंगाना की टीम से हुआ, जिसमें हरियाणा ने 49–23 से जीत दर्ज की, सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने तमिलनाडु को पूरी तरह दबदबे के साथ खेलते हुए 55–12 से पराजित किया, फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश को 51–24 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व साबित किया।

इस अवसर पर एईईओ राकेश सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उपलब्धि पहली नहीं है। इससे पूर्व वर्ष 2025 में महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 68वीं स्कूल नेशनल अंडर-14 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भी हरियाणा टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया था, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये खिलाड़ी भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरियाणा को कबड्डी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने इस ऐतिहासिक सफलता पर सभी खिलाड़ियों, कोच एवं टीम प्रबंधन को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, वहीं एईईओ राकेश सिवाच, शारीरिक शिक्षक संघ रोहतक के प्रधान विकास डीपीई और अन्य सभी खेल प्रशिक्षकों व शिक्षकों ने भी हरियाणा टीम की इस शानदार उपलब्धि पर खिलाड़ियों एवं उनके कोच को ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी तथा कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

RELATED NEWS

Most Popular