Haryana Nikay Chunav : हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में पानीपत नगर निगम को छोड़कर, बाकी सभी स्थानीय नगर निकायों में नाम वापस लेने के बाद संबंधित नगर निगमों में महापौर पद के लिए 39, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में प्रेजिडेंट के पद के लिए 184 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 2335 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होगे। सभी उम्मीदवारों बुधवार (19 फरवरी) को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं।
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि महापौर पद के लिए नगर निगम फरीदाबाद में 6,गुरुग्राम में 2, मानेसर में 4, हिसार में 7, करनाल में 4, रोहतक में 5 तथा यमुनानगर में 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
उन्होंने बताया कि नगर निगम अम्बाला महापौर पद के उप चुनाव के लिए 2 तथा सोनीपत नगर निगम महापौर पद के लिये होने वाले उपचुनाव के लिये 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने आगे बताया कि नगर परिषद प्रेजिडेंट पद के लिए अम्बाला सदर में 4, पटौदी जटोली मंडी में 11, थानेसर में 5 तथा सिरसा में 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ेगे।
इसी प्रकार नगर पालिका प्रेजिडेंट पद के लिए बराड़ा में 7, बवानी खेडा में 11, लोहारू में 17, सिवानी में 8, जाखल मंडी में 3, फरूख नगर में 11, नारनौंद में 10, बेरी में 5, जुलाना में 9, कलायत में 7, सीवन में 8, पूंडरी में 3, इंद्री में 3, नीलोखेडी में 3, अटेली मंडी में 5, कनीना में 7, तावडू में 10, हथीन में 9, कलानोर में 4, खरखोदा में 4,तथा रादौर में 5 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगें।
इसी प्रकार उप चुनाव के अंतर्गत नगर परिषद सोहना के प्रेजिडेंट पद के उप चुनाव के लिए 5, नगर पालिका असंध में 3 तथा इस्माइलाबाद में 5 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगें । इसके साथ साथ सभी संबंधित नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पालिकाओं में वार्ड सदस्यों केपद के लिए 2335 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगें । दो मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक इन सभी पदों के लिये मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि नगर निगम पानीपत के लिए 21 फरवरी से 27 फरवरी तक (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर बाकी सभी कार्य दिवसों में) नामांकन पत्र भरे जाएंगे।