Wednesday, July 23, 2025
HomeहरियाणारोहतकHaryana CET Exam: रोहतक में राजीव गांधी खेल स्टेडियम से 13 रूटों...

Haryana CET Exam: रोहतक में राजीव गांधी खेल स्टेडियम से 13 रूटों पर चलाई जाएंगी बसें, निगरानी के लिए 35 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Haryana CET Exam: रोहतक के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित करवाई जा रही सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए है।

जिला से गुरुग्राम व फरीदाबाद जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 728 बसों की व्यवस्था छह स्थानों रोहतक, मदीना, महम, सांपला, कलानौर व लाखनमाजरा बस अड्डों पर की गई है। सामान्य पात्रता परीक्षा की निगरानी के लिए 35 डयूटी मजिस्ट्रेट / उड़नदस्ता अधिकारी नियुक्त किए गए है तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा जाट कॉलेज में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। संबंधित उपमंडलाधीश अपने क्षेत्रों में ऑवर ऑल डयूटी मजिस्ट्रेट होंगे।

धर्मेंद्र सिंह स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, नगराधीश अंकित कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता बलराज चौहान व कृषि उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह के साथ सामान्य पात्रता परीक्षा की तैयारियों एवं जल निकासी के प्रबंधों के बारे में प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे।

धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को दो शिफ्टों प्रातः कालीन एवं सायं कालीन शिफ्टों में आयोजित करवाई जाने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

13 रूटों पर 148 शटल बसें संचालित की जाएगी

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में भिवानी व झज्जर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए राजीव गांधी खेल स्टेडियम से 13 रूटों पर 148 शटल बसें संचालित की जाएगी। जिला के 950 दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी परिवहन के प्रबंध किए गए है, जो जिला में ही परीक्षा देंगे। सरकार के निर्णय अनुसार परीक्षार्थियों व परीक्षार्थी के साथ एक परिजन को सीईटी के दौरान मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर व्हीलचेयर इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

परीक्षा के लिए 68 परीक्षा केंद्र स्थापित किए

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में परीक्षा के लिए 68 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है, जिनमें से 65 परीक्षा केंद्र रोहतक शहर एवं तीन परीक्षा केंद्र महम में स्थापित किए गए है। इन परीक्षा केंद्रों पर चारों शिफ्टों में लगभग 65 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। भिवानी व झज्जर से परीक्षार्थियों को लेकर बसें राजीव गांधी खेल स्टेडियम में पहुंचेगी, जहां से 13 रूटों पर परीक्षा केंद्रों के लिए 148 शटल बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा बस स्टैंड, हिसार-भिवानी लिंक रोड़, राजीव गांधी चौक व रूपया चौक पर ऑटो रिक्शा भी उपलब्ध रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा बाहर से परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए 13 धर्मशालाओं/ सामुदायिक केंद्रों को चिन्हित किया गया है, जहां पर 1600 व्यक्तियों के ठहरने की क्षमता होगी। इन स्थानों की मैपिंग भी की गई है।

धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला से गुरुग्राम व फरीदाबाद जाने वाले लगभग 62 हजार परीक्षार्थियों के लिए भी 728 बसों की व्यवस्था की गई है, जिनमें 140 बसें परिवहन विभाग व अन्य अधिग्रहित की गई स्कूल बसें शामिल है।

महम, मदीना, सांपला, कलानौर एवं लाखनमाजरा बस अड्डे पर बसें उपलब्ध करवाई जाएगी

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए बाहर जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 6 स्थानों रोहतक, महम, मदीना, सांपला, कलानौर एवं लाखनमाजरा बस अड्डे पर बसें उपलब्ध करवाई जाएगी। इन बसों का 26 व 27 जुलाई को सुबह 4 बजे से संबंधित 6 स्थलों से किया जाएगा। जिला से 26 व 27 जुलाई को चारों शिफ्टों में लगभग 62 हजार विद्यार्थी गुरुग्राम व फरीदाबाद में परीक्षा देने के लिए जाएंगे। सरकार के निर्देशानुसार सभी जिलों में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए चिन्हित विभिन्न स्थानों से शटल बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा संपन्न होने के उपरांत वापिस लाने के लिए भी बसें उपलब्ध रहेगी।

धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परिवहन सुविधा के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। यदि कोई दिव्यांग परीक्षार्थी घर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ है तो इसके लिए भी प्रबंध किए गए है। ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों से दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका के सचिवों व नगर निगम क्षेत्र के लिए एटीपी को नोडल बनाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 01262-242020, 242021, 242022, 242023 तथा 242024 भी जारी किए गए है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व कीमती आभूषण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

जिला प्रशासन द्वारा जल निकासी के किए गए है पुख्ता प्रबंध

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि गत दिनों जिला में हुई बारिश के दौरान महम का क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हुआ है। महम के लगभग 25 गांवों में जलभराव हुआ था। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित गांवों की आबादी देह से पानी की निकासी करवाई जा चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा 67 स्थानों पर कृषि भूमि से जल निकासी के लिए 30 इलेक्ट्रिक पंप व 60 वर्टिकल पंप लगाए गए है। सिंचाई विभाग द्वारा ड्रेन व माइनों के माध्यम से जल निकासी का कार्य किया जा रहा है, जो 31 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रशासन द्वारा भैणी सूरजन से जल निकासी के लिए लगभग 10 एकड़ की अस्थाई ड्रेन खोदी गई है, जहां से जल निकासी का कार्य शीघ्र शुरू होगा। भैणी सूरजन में माइनर की टेल होने की वजह से ज्यादा पानी जमा हुआ था। जिला प्रशासन द्वारा जल भराव से फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी करवाई जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular