Haryana CET Exam 2025: हरियाणा सीईटी-2025 की होने वाली परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गईं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसको लेकर कमेटी बनाई है।
एचएसएससी द्वारा बनाई कमेटी जिलास्तर पर बैठक करेगी। बैठक में परीक्षा आयोजित करने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की बैठने की क्षमता और परीक्षा संबंधी मुद्दों पर की जाएगी चर्चा। यह कमेटियां 28 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करेंगी। इस दौरान विभिन्न जिलों के निजी और सरकारी स्कूलों, कॉलेज, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों की तैयारी का लिया जायजा जाएगा ।