Haryana Budget Session : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को 2008-2009 में हुई पुलिस इंस्पेक्टर की भर्ती को लेकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने हुड्डा सरकार में हुई नौकरियों में भाई-भतीजावाद करने और पर्ची-खर्ची का आरोप लगाया तो कांग्रेस विधायकों ने इस पर आपत्ति जाताई। वह नारेबाजी करते हुए स्पीकर वेल तक पहुंचे। इस मुद्दे पर वॉकआउट भी किया।
वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहा कि कांग्रेस सरकार के समय वर्ष 2008 में पुलिस निरीक्षक भर्ती में युवाओं के साथ अन्याय हुआ, जोकि चिंता का विषय है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने भी अपने निर्णय में उस समय की अपनाई गई भर्ती प्रक्रिया पर चिंता जाहिर की है।
मुख्यमंत्री हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के शून्यकाल में इस भर्ती प्रक्रिया पर उठाए गए मुद्दे पर सदन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किस प्रकार टॉप पर रहने वाले उम्मीदवार को दरकिनार कर भर्ती नहीं किया गया, जबकि दूसरों को भर्ती किया गया। उन्होंने कहा कि हाल ही के विधानसभा चुनावों के दौरान भी युवाओं को बहकाने का काम किया और कहा कि 50 वोट दो और एक नौकरी पक्की करो।