चंडीगढ़ : 7 मार्च से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में इनेलो विधायक दल के नेता एवं डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल और रानियां के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला लोकहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को प्रमुख्ता से उठाऐंगेे। इसके लिए इंडियन नेशनल लोकदल ने विधानसभा के बजट सत्र के लिए प्रक्रिया व कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 73 के तहत कुल 12 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं।
डबवाली शहर में हो रहे बार-बार ब्लैकआउट से जनमानस से हो रही परेशानियां बारे, गांवों/शहरों में गरीब लोगों के लिए काटी गई कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने बारे, परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से आम जनता को हो रही परेशानी बारे, प्रदेश में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने बारे, गन्ने की फसल का रकबा बढ़ाने को लेकर सरकारी मिलों द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जाने बारे, ग्रामीण इलाकों में गांव के तालाबों में पानी की स्थिति बहुत ही दूषित हालातों बारे, सरकारी विभागों में खर्ची पर्ची से हो रहे भ्रष्टाचार एवं भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी बारे जैसे 7 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधायक आदित्य देवीलाल की तरफ से दिए गए हैं।
वहीं प्रदेश में बेरोजगारी एवं सरकारी भर्तियों बारे, प्रदेश में लिंगानुपात में गिरावट बारे, हरियाणा में खेलों के विकास एवं उत्थान बारे, गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा बारे और विदेशों में अवैध तरीके से भेजने की प्रक्रिया बारे जैसे जनहित से जुड़े 5 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधायक अर्जुन चौटाला की तरफ से दिए गए हैं।